क्या आप वेदों को जानना चाहते हैं?
क्या आप ईश्वर के सत्यस्वरूप को समझना चाहते हैं?
क्या आप अपने सत्य सनातन धर्म के वेद, रामायण, महाभारत, गीता, उपनिषद और दर्शन आदि धर्म ग्रंथो को स्वयं पढ़ना चाहते हैं?
तो आप आयु के किसी भी अवस्था में हो आपके लिए हमारी संस्कृत कक्षाएं बहुमूल्य उपयोगी हैं
हमारे साथ सीखिए अत्यंत सहजता से, विशेषता प्रौढ़ावस्था के लोगों के लिए जो दिन में केवल 30 मिनट सीखने के लिए दे सकते हैं उनको बिना रटे संस्कृत सीखाने के लिए उपयोगी है पाणिनीय संस्कृत व्याकरण की निशुल्क कक्षाओं के साथ हमने “गीता सोपानाम” पुस्तक का समावेश किया है।
इसका उद्देश्य संस्कृत संभाषण एवं अनुवाद में दक्षता प्राप्त करना है। अतः आप सब से निवेदन है की हमारी कक्षायों से संयुक्त हो आर्ष विधि के प्रचार प्रसार में अपनी आहुति देवें।।
संस्कृत पठन-पाठन की अनुभूत सरलतम विधि के आधार पर